सिरमौर ‘पेड न्यूज’ का कोई भी मामला नहीं
07:25 AM May 17, 2024 IST
Advertisement
शिमला (हप्र) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत स्थापित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यालय का गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने एम.सी.एम.सी. कार्यालय की कार्यप्रणाली और निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली प्रतिदिन की रिपोर्ट का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की एम.सी.एम.सी. की 23 मार्च और 10 अप्रैल को दो बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अभी तक किसी भी प्रकार का पेड न्यूज का मामला संज्ञान में नहीं आया है। इसी प्रकार किसी भी राजनैतिक दल द्वारा विज्ञापन के प्रकाशन और प्रसारण हेतु विज्ञापन के प्री सर्टिफिकेशन का कोई भी मामला एम.सी.एम.सी. को प्रस्तुत नहीं किया गया है।
Advertisement
Advertisement