For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम बदलने से कोई फायदा नहीं प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार

07:16 AM Jul 07, 2024 IST
सीएम बदलने से कोई फायदा नहीं प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
यमुनानगर में शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते अम्बाला के सांसद वरुण मुलाना। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 6 जुलाई
अम्बाला से कांग्रेस के सांसद वरुण मुलाना शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां अपनी समस्याएं बताने के लिए भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता पहुंच गये। सांसद वरुण मुलाना ने रेस्ट हाउस के प्रांगण में जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर पर पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, सतपाल कौशिक, डॉ़ राजन शर्मा, रमन त्यागी, नरसिंह पाल, गुरदयालपुरी, गुरबाज सिंह, देवेंद्र सिंह, जीवन राम वाल्मीकि, मंगत राम, भरत शर्मा मौजूद रहे। लोगों ने उन्हें इलाके की समस्याएं बताई। बाद में वरुण मुलाना ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में कोई कार्य नहीं किया। अब लोगों को बहकाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। जिससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदल दिया गया जिससे यह समझ आता है कि वह फेल मुख्यमंत्री रहे और जिस व्यक्ति को अब मुख्यमंत्री बनाया गया है उसके अपने गृह क्षेत्र में ही उनकी पार्टी की बुरी तरह से हार हुई है। सीएम बदलने से कोई फायदा नहीं हुआ।  लोकसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन चुका है और उसकी सरकार बनेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement