मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जमीनी स्तर पर भाजपा और कांग्रेस का नहीं है कोई माहौल : रामपाल माजरा

08:53 AM Aug 29, 2024 IST
कैथल में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा गठबंधन की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए।-हप्र

कैथल, 28 अगस्त (हप्र)
इनेलो-बीएसपी गठबंधन की संयुक्त बैठक का आयोजन बुधवार को आरकेएम फार्म में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने की। बैठक में बसपा के जिलाध्यक्ष दलबीर भान मौजूद रहे। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि गठबंधन की संयुक्त रैली का आयोजन एक सितंबर को कलायत में किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामपाल माजरा ने कहा कि आज भाजपा को जनता का नहीं खुद सत्ता से छुट्टी होने का डर सता रहा है। बीजेपी ने किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ गद्दारी करने का काम किया है। इसका बदला जनता बखूबी लेगी और इसी इंतजार में प्रदेश की जनता बैठी है। जमीनी स्तर पर बीजेपी और कांग्रेस का कोई माहौल नहीं है और इस बार इनेलो बीएसपी का जनाधार पूरे हरियाणा में बढ़ रहा है। माजरा ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान को लेकर भी बीजेपी को कोसा।

Advertisement

Advertisement