सफीदों, 5 दिसंबर (निस)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 दिसंबर को पानीपत में निर्धारित रैली की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को यहां भारत विकास परिषद के भवन में हलके के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार व सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम शामिल हुए। इस मौके पर पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि जैसे वर्ष 2015 में पानीपत में रैली करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था, इसी तरह 9 दिसंबर की रैली में 'बीमा सखी' योजना को लांच किया जाएगा। पंवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता सदमे में हैं और हम उनके सवालों का तभी जवाब देंगे जब वे सदमे से बाहर आकर सवाल करेंगे। इस मौके पर सफीदों के विधायक दादा रामकुमार गौतम ने पार्टी की सदस्यता जुटाने व 9 दिसंबर की महिला रैली में इस हलके की महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा हाजिरी के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता की उपलब्धि भी सबसे ऊपर होनी चाहिए और इस रैली में सफीदों से महिलाओं की हाजिरी भी ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम उन्हीं कार्यकर्ताओं के होंगे जो पार्टी को मजबूत करने में सहयोग करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष तेजिंदर ढुल, हलका प्रभारी राज सैनी, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजयपाल सिंह, महिला मोर्चा की जिला प्रधान कविता शर्मा तथा तीनों भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, रामपाल व हरीश शर्मा उपस्थित थे।