मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा में डिग्री के अलावा भी बहुत कुछ : जस्टिस सोढी

01:33 PM Aug 08, 2022 IST

चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

तीन दिवसीय कार्यक्रम बीवीसीएमयूएन 2022 (भवन विद्यालय चंडीगढ़ मॉडल संयुक्त राष्ट्र) का समापन यहां टैगोर थिएटर में एक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। बीवीसीएमयूएन 2022 का थीम ‘विवेचना से एक्शन’ था।

इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसएस सोढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ केंद्र के अध्यक्ष आरके साबू, मानद सचिव मधुकर मल्होत्रा ​​और केंद्र समिति के सदस्य शामिल थे।

Advertisement

एक बेहद प्रतिष्ठित कार्यक्रम, बीवीसीएमयूएन 2022 में भारत और विदेशों के 56 प्रसिद्ध स्कूलों के 400 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों के साथ बड़ी भागीदारी देखी गई, जिसमें कुवैत, यूएई और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों की टीम शामिल थीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस एसएस सोढी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा में डिग्री के अलावा और भी बहुत कुछ है और बीवीसीएमयूएन आज दुनिया के सामने मौजूद समकालीन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए इस तरह के मंच को सामने रखने का एक उपयुक्त उदाहरण है।

हालांकि समापन समारोह का मुख्य बिंदु पुरस्कार वितरण था। बेस्ट डेलिगेशन अवार्ड स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा को मिला। सेक्रेटरी जनरल का बेस्ट डेलिगेट अवार्ड मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के आईपीएसी (यूके के सर इयान डंकन) के आर्यन जैन को मिला।

सम्मेलन का समापन महासचिव, मेहर छाबड़ा के धन्यवाद प्रस्ताव देने और एक गेवल मारकर बैठक को समाप्त करने की घोषणा के साथ हुआ। अंत में सचिवालय और पूरी आयोजन समिति का दर्शकों से परिचय कराया गया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया गया।

Advertisement
Tags :
अलावाजस्टिसडिग्रीशिक्षा