समाज में सकारात्मक सोच के व्यक्तियों की सख्त जरूरत : एसपी
जींद (जुलाना), 11 दिसंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के बराह कलां गांव में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बराह कलां सहित आसपास के गांवों के सरपंच, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, महिलाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज से बुराइयों का खात्मा करने के लिए जनप्रतिनिधि व सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति एवं समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त गांव बनाने के लिए किसी एक दिन का कार्यक्रम न बनाकर लगातार प्रयास करना होगा। नशे के खिलाफ अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। उन्होंने सरपंचों सहित ग्राम पंचायत से आह्वान किया वह अपने कार्यकाल के दौरान नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।