For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगें पूरी न होने से एमपीएचडब्ल्यू वर्ग में रोष

10:48 AM May 28, 2024 IST
मांगें पूरी न होने से एमपीएचडब्ल्यू वर्ग में रोष
Advertisement

जींद(जुलाना), 27 मई (हप्र)
एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों में लंबित मांगों की अधिसूचना जारी न होने से सरकार के खिलाफ रोष है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान ओमपति कादियान व महासचिव मनोज दलाल ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जल्द मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। एसो. राज्य प्रधान व राज्य महासचिव ने सोमवार को जींद में बताया कि गत 29 जनवरी को सरकार व अधिकारियों की सभी विभागीय यूनियनों के साथ हुई वार्ता के दौरान एमपीएचडब्ल्यू वर्ग की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द अधिसूचना पत्र जारी करने का भरोसा दिलाया था,लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है।
महासचिव मनोज दलाल ने बताया कि गत 29 जनवरी को सरकार एवं विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई वार्ता में एमपीएचडब्ल्यू कैडर के पदनाम संशोधित करने, समाप्त किए पदों को पुन बहाल करवाते हुए आबादी एवं नॉर्म अनुसार नये पद सृजित करवाने, प्रमोशनल सूचियां जारी करवाने, एनएचएम में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को कैडर के मूल वेतनमान एफपीएल 6 एवं भत्तों का लाभ देने सहित अनेक मांगों पर सहमति हुई थी तथा जल्द अधिसूचना जारी करवाने का भरोसा दिलाया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×