हरियाणा में पहले ही पानी की कमी है : रामपाल माजरा
07:28 AM May 04, 2025 IST
शाहाबाद मारकंडा, 3 मई (निस)
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने आज कहा कि पानी का बंटवारा करने का अधिकार भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड को है, जो केंद्र के अधीन है।
पंजाब ने हरियाणा का पानी 9000 क्यूसिक से घटाकर 4000 क्यूसिक कर दिया है। हरियाणा में पहले ही पानी की कमी है, हरियाणा का बड़ा भूभाग डार्क जोन में आ गया है, भाखड़ा नहर से सिंचित होने वाले लगभग 12 जिलों में हाहाकार मचा है, जलघरों में पानी नहीं, तालाब सूखे पड़े हैं, खेत खलिहान सूखे से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अब निर्णय लिया है कि 5,6,7 मई को इनेलो राज्य के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी व देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर अनुरोध करेंगे कि पंजाब सरकार को आदेश दें कि हरियाणा को पानी का पूरा हिस्सा दे।
Advertisement
Advertisement