For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर: आदर्शपाल

07:14 AM Aug 02, 2024 IST
प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर  आदर्शपाल
छछरौली के गांव मुजाफतकलां में आयोजित कार्यक्रम मेंे कांग्रेस का पटका पहन का पार्टी ज्वाइन करते दूसरे दलों के कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

छछरौली, 1 अगस्त (निस)
गांव मुजाफतकलां में आयोजित एक कार्यक्रम में कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।  इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस नेता आदर्शपाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अम्बाला के सांसद वरुण मुलाना के नेतृत्व में जगाधरी शहर में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाली जाएगी। आदर्शपाल सिंह ने ग्रामीणों को हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के पिछले 10 साल के शासन के खिलाफ लड़ना होगा। इस अवसर पर भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल लोगों में मुख्य रूप से सुमित, अमित, संजू, सुरेंद्र सिंह, सोनू, कृपाल सिंह, प्रेम, संजीव कुमार, सुरजीत सिंह नंबरदार शामिल हैं। इस अवसर पर चौधरी मानसिंह, संजय कुमार, राकेश, रामजतन, संजय कुमार, प्रमोद लाला, सुरजीत नंबरदार मेनली, मैनपाल नंबरदार, भूप सिंह, ललित गुलाबगढ़, शेर सिंह, रिंकू, नरेश शर्मा, कृपाल सिंह, संजू, जयकुमार लाला, राजवीर लाला, सुरेंद्र सैनी, सोनू सैनी, अमर सिंह टीटू, बंटी सैनी, गोल्डी सैनी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement