For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मुस्तफाबाद के मुख्य अड्डे पर अतिक्रमण से रहती है जाम की स्थिति

08:49 AM May 31, 2024 IST
मुस्तफाबाद के मुख्य अड्डे पर अतिक्रमण से रहती है जाम की स्थिति
मुस्तफाबाद में मुख्य अड्डे पर लगा जाम। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद, 30 मई (निस)
नगर के मुख्य अड्डे पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से हर समय जाम की स्थिति रहती है। इस ओर सरकारी स्कूल, सरकारी कालेज, बिजली घर, सरकारी हस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालय बीडीपीओ ऑफिस, उप तहसील कार्यालय होने की वजह से लोगों का आवागमन काफी रहता है।
वैसे भी यहां से हर समय अधिकारियों का आना-जाना रहता है। उनकी स्वयं की गाड़ियां भी कई बार जाम में फंसी देखी गई, उसके बावजूद कभी किसी ने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण तक हटवाने की कोशिश नहीं की। लोगों ने बताया कि 2019 में पीडब्ल्यू विभाग द्वारा सड़क चौड़ी करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा अड्डे के आसपास की पैमाइश करवाई गई थी, लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दुकानदारों ने सारा मुख्य अड्डा घेरा हुआ है। दुकानों से ज्यादा सड़क पर सामान रखा हुआ है। कई बार तो यहां हालात ऐसे हो जाते हैं कि पैदल भी लोग नहीं जा सकते। इस अड्डे के नजदीक सरकारी अस्पताल, पशु चिकित्सालय होने की वजह से लोगों को इमरजेंसी भी होती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। क्षेत्र के लोगों रामअवतार, अशोक शर्मा, जयकुमार, विद्यारत्न, गुरजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह का कहना है कि इस चौराहे के अतिक्रमण शीघ्र हटवाए जाने चाहिए। किसानों की फसल से भरी ट्राली अभी यहीं से गुजरती है। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों की भीड़ इस अड्डे से होकर जाती है, इसलिए इस मुख्य अड्डे को जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाया जाए। लोगों ने कहा कि जो राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश की गई थी उसके अनुसार यह सड़क चौड़ी करवाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×