For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

साक्षी मलिक के गांव में पानी की किल्लत

08:56 AM Jun 20, 2024 IST
साक्षी मलिक के गांव में पानी की किल्लत
रोहतक के गांव मोखरा में बुधवार को जलघर को ताला लगाते ग्रामीण। -निस
Advertisement

रोहतक, 19 जून (निस)
देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के पैतृक गांव गांव मोखरा में पानी की किल्लत है। यह गांव आदर्श गांव है, इसके बावजूद लोगों की समस्या कम नहीं हो रही। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलघर पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दस दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई हो रही है और उन्होंने इस बारे में विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते उन्होंने जलघर पर ताला लगाया है। बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे गांव मोखरा के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर गांव स्थित जलघर पहंुचे और पानी की सप्लाई को लेकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और बताया कि गांव में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं था और इसके बाद ग्रामीणों ने जलघर पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बातचीत के विभाग के आलाधिकारी मौके पर नहीं आते, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव को प्रशासन द्वारा आदर्श को घोषित कर रखा है, लेकिन कोई भी सुविधा नहीं दे रखी है। उन्होंने बताया कि देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का यह पैतृक गांव है, लेकिन प्रशासन किसी भी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×