अस्पतालों में डॉक्टरों व पैरा-मेडिकल स्टॉफ का संकट : सैलजा
चंडीगढ़, 20 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी बनी हुई है। मेडिकल कॉलेजों में नियमों के तहत स्टॉफ तैनात नहीं किया है। प्रोफेसर, डॉक्टर नहीं होने से जहां मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है, वहीं मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर भी इसका असर पड़ रहा है।
जारी बयान में सैलजा ने कहा कि जिन जिलों में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां पर कैंसर जांच की पूरी व्यवस्था के साथ-साथ कैंसर रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए ताकि कैंसर रोगियों को उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े। इस बारे में सरकार को जो भी पत्र लिखे जाते हैं, सरकार उन पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है। सैलजा ने कहा कि जब डॉक्टर ही नहीं होंगे तो रोगियों को कैसे स्वास्थ्य लाभ होगा।