मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान, सिर फुटौव्वल की नौबत : ज्ञानचंद

11:49 AM Sep 11, 2024 IST
ज्ञानचंद गुप्ता। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को पदयात्रा के बाद नामांकन पत्र भरेंगे। - दैनिक ट्रिब्यून

पंचकूला, 10 सितंबर (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता बुधवार को पदयात्रा के साथ नामांकन करेंगे। पद यात्रा में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पद यात्रा सेक्टर-10-11 के तवा चौक से शुरू होगी और शहीद संदीप सांखला चौक पर संपन्न होगी। यहां गुप्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है और सिर फुटौव्वल की नौबत आ रही है। गुप्ता ने कहा कि हमारी पदयात्रा में हज़ारों लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में जितना विकास भाजपा सरकार में हुआ है हरियाणा के इतिहास में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य पंचकूला को विकास के मामले में और तेजी से आगे बढ़ाना है। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई पार्टी है। कांग्रेस के अंदर चार गुट हैं एक गुट हुड्डा का है, तो दूसरा कुमारी सैलजा, तीसरा सुरजेवाला और चौथा कैप्टन अजय का।

Advertisement

Advertisement