For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजी कंपनियों की खुदाई और लटकती तारों से हादसों का खतरा

08:06 AM Jun 28, 2025 IST
निजी कंपनियों की खुदाई और लटकती तारों से हादसों का खतरा
मोहाली के फेज 7 में टेलीकॉम कंपनी द्वारा फुटपाथ उखाड़ने और गड्ढा बनाने के बाद अधूरा छोड़ा कार्य।
Advertisement

मोहाली, 27 जून (निस)
मोहाली के कई इलाकों में निजी टेलीकॉम और इंटरनेट कंपनियों द्वारा केबल या फाइबर लाइन डालने के लिए की गई खुदाई के बाद सड़कें और फुटपाथ जस के तस छोड़ दिए गए हैं। वार्ड नंबर 11, फेज़ 7 की पार्षद अनुराधा आनंद ने आज इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की और मांग की कि इन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि जहां खुदाई की गई है, वहां की मरम्मत तुरंत करवाई जाए। ऐसा न होने पर इन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अनुराधा आनंद ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा खुदाई के बाद गड्ढों को सही ढंग से नहीं भरा जा रहा, जिससे सड़कें उखड़ी पड़ी हैं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले ही शहर में पार्किंग की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, ऊपर से अधूरी खुदाई ने यातायात को और मुश्किल बना दिया है। कई स्थानों पर पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है क्योंकि गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। इसके अलावा, मोहाली में जगह-जगह बिजली के खंभों पर लगी केबलों की ढीली और नीची लटकती तारें भी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। आज अनुराधा आनंद ने नगर निगम कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और तुरंत संबंधित टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारियों को सड़कें और फुटपाथ ठीक करने के लिए भेजा गया। उन्होंने गमाडा और नगर निगम मोहाली से यह भी अपील की कि सभी बिजली के खंभों की जांच करवाई जाए और जहां भी नीची या क्षतिग्रस्त तारें हैं, उन्हें सुरक्षित ढंग से ठीक किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement