सिहमा में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से हो रही परेशानी
नारनौल, 24 नवंबर (हप्र)
सिहमा विकास खंड क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्यों के लिए नारनौल जाने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
सिहमा क्षेत्र में कुल 29 गांव आते हैं, लेकिन यहां आधार कार्ड सेंटर की कमी के कारण लोग दूर-दराज जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते हैं। इस स्थिति से विद्यार्थियों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है, क्योंकि आधार कार्ड न होने के कारण स्कूलों में एडमिशन में कठिनाई होती है। इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा जैसे सरकारी लाभ भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
राहुल बौद्ध ने बताया कि उन्हें अपने पहले बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कई चक्कर काटने पड़े। साथ ही, सिहमा क्षेत्र में पिछले दो महीने से आधार सेंटर बंद होने से ग्रामीणों को और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग न तो नया आधार बनवा पा रहे हैं, न ही अपनी जानकारी में सुधार करवा पा रहे हैं, जिससे स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में उनके कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सिहमा गांव नारनौल विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है, लेकिन आधार सेंटर की कमी के कारण यहां के लोग नारनौल जाने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस स्थिति में, क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड सेंटर की आवश्यकता महसूस हो रही है ताकि लोगों का काम यहीं पर सरलता से हो सके।