पर्यावरण संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : केके वर्मा
भिवानी, 13 दिसंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत स्थानीय हूडा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम में भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने स्टाॅल लगाकर पर्यावण को प्रदूषण मुक्त एवं शुद्ध बनाने के लिए अनूठे ढंग से प्रचार किया। गीता जयंती महोत्सव में लगाई गई स्टॉल के माध्यम से भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति संयोजक केके वर्मा ने कबाड़ से पौधों के लिए बनाए जा रहे ट्री गार्ड आदि बनाने का लाइव प्रदर्शन किया तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसे देखकर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ, अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार एवं दर्शक बहुत प्रभावित हुए। समिति संयोजक केके वर्मा ने बताया कि समिति मात्र 200 रुपये की सिक्योरिटी लेकर ट्री-गार्ड नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है, जिसे अगले साल पौधे को देखकर 250 में वापस भी ले लिया जाता है। मुख्य अतिथि ने इस योजना के संचालन हेतु समिति को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।
दर्शकों ने नगर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए समिति द्वारा 12 बिंदुओं के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए और पर्यावरण के मुद्दे पर सैकड़ों स्लोगन लिखकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया।