For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी जेलों में पैरोल को लेकर ऑटो जनरेटिड सिस्टम बनाने की जरूरत : जस्टिस बत्रा

07:22 AM May 20, 2025 IST
सभी जेलों में पैरोल को लेकर ऑटो जनरेटिड सिस्टम बनाने की जरूरत   जस्टिस बत्रा
Advertisement

कैथल, 19 मई (हप्र)
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा ने कहा कि सभी कैदियों को समय पर पैरोल मिले इसके लिए प्रदेश की सभी जेलों में ऑटो जनरेटेड सिस्टम बनाने की जरूरत है। इसको लेकर वे जेल महानिदेशक से बातचीत करेंगे ताकि कोई ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया जा सके, जिससे प्रत्येक कैदी को बिना देरी के पैरोल मिल सके। संबंधित कैदी को अप्लाई करने की जरूरत न पड़े, बल्कि जेल प्रबंधन अपने आप संबंधित को जानकारी दे कि अब उसकी पैरोल का समय आ गया है। पैरोल प्रत्येक कैदी का मानव अधिकार है, कोई भी कैदी या बंदी इससे वंचित न रहे।
जस्टिस बत्रा सोमवार को जिला जेल के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ आयोग के सदस्य कुलदीप जैन, दीप भाटिया, डॉ पुनीत अरोड़ा प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरियाणा मानव आयोग व रजिस्ट्रार मौजूद रहे। उन्होंने खाद्यान्न भंडारण को लेकर जमीन पर रैक व रसोई में झाली लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार, डीएसपी सुशील प्रकाश, नायब तहसीलदार जोगिंद्र धनखड़ सहित अन्य जेल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement