For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मांतरण करने व करवाने वालों से सतर्क रहने की जरूरत : उदयवीर शास्त्री

10:48 AM Apr 12, 2024 IST
धर्मांतरण करने व करवाने वालों से सतर्क रहने की जरूरत   उदयवीर शास्त्री
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते सर्व समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 11 अप्रैल (हप्र)
धर्म रक्षा समिति द्वारा आदर्श नगर कैंप के गीता मंदिर के प्रांगण में एकादश कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सर्व समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने धर्म व संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया। इस संकल्प को धर्म रक्षा समिति के तिलक बस्ती संयोजक मोहित द्वारा करवाया गया, जिसमें मुख्य रूप से धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक उदयवीर शास्त्री उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने सर्व समाज को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि हमें धर्मांतरण करने वाले व करवाने वालों से सदैव सतर्क रहना चाहिए। ऐसे लोग धर्म और समाज की हानि करते हैं। उन्होंने समाज को बताया कि कैसे हिंदू समाज की बेटियों पर अन्य विधर्मी लोग अपनी नजर रखते हैं, कैसे समाज अपने घरों में इन विषयों पर चर्चा करके सतर्क बना रह सकता है। समाज में आने वाली पीढ़ी अपने सनातन धर्म की संस्कृति पर जोर नहीं दे रही, जिससे आने वाली पीढ़ी में धर्म का ज्ञान नहीं है। उन्होेंने कहा कि धर्म रक्षा समिति द्वारा समय-समय पर प्रचार प्रसार करके जागरूक करते रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बेटियों से अपील की कि वह अपने पिता से कन्यादान का अधिकार न छीने। बेटियों को आजादी है, पर वह दूसरे धर्म में जाकर ऐसा न करें। इस मौके पर विकास, रविंद्र, राजीव सेन, आशीष, रवीश, हिमांशु, बिट्टू धीमान, रामकृष्ण, करुणा, प्रियंका सैनी, बबली व सर्व समाज के बंधु मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement