दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की जरूरत : हरविन्द्र कल्याण
पंचकूला, 3 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने की जरूरत है। तभी वे सामान्य लोगों की तरह विकास की मुख्य धारा से जुड़कर समाज निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि निरक्षरता से इनको दोहरा नुकसान होता है। कल्याण मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-16 में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा मूक बधिर कल्याण सोसाइटी की ओर से किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष अवसर प्रदान करने होंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2016 में लाया गया ‘दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम’ दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण, कार्यस्थल पर सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है। इस अवसर पर हरियाणा मूक बधिर कल्याण सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।