मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49 अरावली विहार में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि

11:50 AM Jun 16, 2024 IST

फरीदाबाद, 15 जून (हप्र)
शनिवार को सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49 अरावली विहार में ग्रीन ब्रिगेड पहल एक ग्रुप द्वारा पौधरोपण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह पहुंचे और उन्होंने एक पीपल का पौधा ग्रीन ब्रिगेड के साथ मिल कर लगाया और इस मुहिम को निरंतर रखने के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर लोगों ने उन्हें बताया कि सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49 अरावली विहार में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मची पड़ी है, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। बार-बार बिजली गुल हो रही है। भीषण गर्मी में बिजली पानी की भारी किल्लत है। लोगों की समस्याओं को सुन कर तुरंत कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह नगर निगम अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार तक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49 अरावली विहार के लोग नगर निगम और एफएमडीए का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।
विजय प्रताप ने पौधरोपण करते हुए कहा कि ग्रीन ब्रिगेड पिछले छह सालों से सैक्टर 49 में आंतरिक और बाहरी क्षेत्र में पौधारोपण का सराहनीय कार्य कर रही है और अब तक करीब पांच हजार पेड़ धरती को समर्पित कर चुके हैं। इस अवसर पर वेणुका प्रताप खुल्लर, निर्वतमान पार्षद राकेश भड़ाना, विनोद कपूर, रमेश कालीधर, अशोक महाजन, अमर कुमार, अभय सिंह, सुनील भारद्वाज, साहिल नारंग, गुरूचरण अरोड़ा, भूषण आहूजा, डाॅ. अर्जुन गोयल सहित अनेक पर्यावरणविद् शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement