For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजपुरा के बाजारों में अवैध कब्जों की भरमार

09:06 AM Jun 10, 2025 IST
राजपुरा के बाजारों में अवैध कब्जों की भरमार
राजपुरा की जवाहर मार्किट में फुटपाथ पर किए गए कब्जे।
Advertisement

राजपुरा, 9 जून (निस)
राजपुरा के मुख्य बाजारों में पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर आए दिन हो रहे अवैध कब्जों से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फुटपाथों पर बैठे फड़ी वाले, रेहड़ी चालक, पुराने कपड़े विक्रेता व चाय आदि का स्टाल लगाने वालों से लोगों का शहर में आना व फुटपाथों पर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं शहर के कुछ राजनीतिक नेताओं की शह पर आए दिन अवैध कब्जों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसके चलते आम लोगों में भारी रोष है। राजपुरा की शास्त्री मर्केट, जवाहर मार्केट, कस्तूरबा रोड, सुभाष मार्केट आदि में पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए नगर कौंसिल की तरफ से लाखों रुपये खर्च करके फुटपाथ बनवाए गए हैं, लेकिन इलाके के दुकानदारों ने इसे अपनी जागीर समझकर इन पर अवैध कब्जा कर सामान रखा हुआ है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शांति मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश लवली ने नगर कौंसिल के अधिकारियों से मांग की कि वह पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथों से अवैध कब्जे हटवाकर जनता को राहत देकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। वहीं वरिष्ठ समाज सेवी नारायण दास अरोड़ा ने बताया कि नगर कौंसिल के ढीले रवैये के चलते इलाके में अवैध कब्जा करने वालों की होड़ लगी हुई है जिससे लोग काफी परेशान हैं। नगर काउंसिल में सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी का कहना है कि फुटपाथों पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement