मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन करने वालों और प्रशासन की टीमों में चल रही आंख मिचौली

09:18 AM May 09, 2025 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को अवैध खनन रोकने के लिए दिशा-निर्देश देते डीसी अजय सिंह तोमर। -हप्र

अम्बाला शहर, 8 मई (हप्र)
जिला में अवैध खनन करने वालों और जिला प्रशासन की टीमों में आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है। विभिन्न टीमें गठित करने के बाद भी अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। अप्रैल माह में ही अवैध खनन के तहत 17 वाहन पकड़े गए है जिसमें से 9 वाहनों पर जुर्माने के तौर पर 31 लाख 31 हजार 200 रुपए की राशि उनसे वसूली गई है, 11 एफ आईआर दर्ज करने का काम भी किया गया है। मई माह में अभी तक 12 वाहनों को पकड़ा गया है जिनमें जुर्माने के तौर पर 4 लाख 30 हजार रुपए की राशि वसूली गई है। यह आंकड़े आज जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह द्वारा उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा बुलाई गई बैठक में दिए गए। डीसी तोमर ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको रोकने के दृष्टिगत जिन विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे सभी तत्परता से कार्य करते हुए अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए टीमें भी गठित की गई हैं। यह टीमें फील्ड में रहकर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जो भी कार्रवाई उन द्वारा अमल में लाई जाए उसकी विस्तृत रिपोर्ट हर माह उपायुक्त कार्यालय में देना
सुनिश्चित करें।

Advertisement

Advertisement