मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अवैध कनेक्शनों की भरमार, पानी के लिए ग्रामीण बेहाल

10:59 AM Jun 09, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रानीला का जलघर। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 8 जून (हप्र)
भीषण गर्मी के बीच भी गांव रानीला में पेयजल लाइन में अवैध कनेक्शन होने का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। मुख्य लाइनों से लेकर गलियों की पाइप लाइनों में अवैध रूप से नियमों को ताक पर अवैध कनेक्शन किये हुए हैं जिसके चलते पानी की किल्लत हो रही है। परेशान ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण रोहताश सिंह, करतार, नरेंद्र, मोंटी, मुन्नी सहित ने बताया कि गांव में गांव में दो जलघर होने के बाद भी उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल समस्या से छुटकारा मिल सके।
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया कि गांव में पानी की समस्या हो रही है, क्योंकि ग्रामीणों की ओर अवैध कनेक्शन किये हैं। शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करवाई की जाएगी। अवैध कनेक्शनों को बंद करवाकर लोगों की पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement