For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 82 के पास रेलवे ब्रिज के पास रोज लगता है जाम

07:15 AM Oct 24, 2024 IST
सेक्टर 82 के पास रेलवे ब्रिज के पास रोज लगता है जाम
मोहाली में मंगलवार को रेलवे ब्रिज सेक्टर 82 के पास लगा जाम और जाम में फंसी फायर ब्रिगेड।
Advertisement

मोहाली, 23 अक्तूबर (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आवास एवं शहरी विकास मंत्री को पत्र लिखकर सेक्टर 82 में रेलवे पुल के नीचे लगने वाले भीषण जाम से निवासियों को राहत दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सेक्टर 82 के ठीक पास वाली सड़क पर बने रेलवे ब्रिज के नीचे रोजाना भारी ट्रैफिक जाम रहता है, क्योंकि यहां से सेक्टर 82 में जाने वाले और सेक्टर 82 की तरफ से मोहाली में एंट्री करने वाले जाम में फंस जाते हैं। यहां पुल के नीचे सड़कें संकरी हैं, जिससे घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। उन्होंने कहा कि खासकर शाम पांच से सात बजे और सुबह ड्यूटी के समय में बड़ा जाम लग जाता है, जिसमें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक फंस जाती हैं ।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट रोड होने के कारण वैसे भी इस रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि कई लोग जिन्हें आपात्कालीन स्थिति में अस्पताल आना होता है, वे भी यहां फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि एयरो सिटी और आईटी सिटी में रहने वाले लोग अपने घर किराए पर दे रहे हैं या बेच रहे हैं और दूसरे इलाकों में जा रहे हैं क्योंकि इस इलाके में लगातार ट्रैफिक जाम के कारण उनका रहना हराम हो गया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी करने वाले लोग तो फंसे ही रहते हैं, सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस जाम में फंसे नजर आते हैं। उन्होंने आवास मंत्री से अनुरोध किया कि यहां तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और एयरपोर्ट तक बनने वाली नई सड़क का निर्माण तुरंत कराया जाए। इसके साथ- साथ आईटी सेक्टर की तरफ से अलग सड़क दी जाए और रेलवे ब्रिज को चौड़ा किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement