मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम में ठनी : जयराम

07:34 AM May 06, 2025 IST

मंडी, 5 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सीएम और डिप्टी सीएम के बीच चल तनातनी की खबरें चर्चाओं में है। इसको लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंडी दौरे पर पहुंचे जयराम ने कहा कि शिमला में जो रोपवे प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, उसको लेकर ही सीएम और डिप्टी सीएम में ठनी हुई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बीच शिमला रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है। सीएम इस प्रोजेक्ट को किसी कंपनी विशेष को दिलवाना चाहते हैं जबकि डिप्टी सीएम इसका ग्लोबल टेंडर करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों इसी कंपनी द्वारा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को मुकेश अग्निहोत्री को मनाने के लिए ऊना भेजा गया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में बिलासपुर में हुए कार्यक्रम में पार्टी के एक नेता जिस तरह से अपनी पार्टी और सरकार की धज्जियां उड़ाई हैं, उससे यही जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस पतन की तरफ है।

Advertisement

Advertisement