For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव मोहाना में 5 दिन से बत्ती गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

11:03 AM Nov 07, 2024 IST
गांव मोहाना में 5 दिन से बत्ती गुल  ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनीपत के गांव मोहाना के बिजली घर पर रोष जताते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

Advertisement

सोनीपत, 6 नवंबर (हप्र)
बिजलीघर में फॉल्ट आने की वजह से गांव मोहाना में 5 दिन से ब्लैक आउट छाया हुआ है। बिजली आपूर्ति न होने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को मोहाना बिजली घर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर शाम तक गांव में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की तो बृहस्पतिवार को बिजलीघर के गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा।
बुधवार को गांव मोहाना के ग्रामीण जिला पार्षद संजय बड़वासनी व सरपंच नरेंद्र महला के नेतृत्व में बिजली घर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को बिजली घर के अंदर वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) में आग लग गई थी। उसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। 5 दिन बीत जाने के बाद भी गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने उपमंडल अभियंता से फोन पर बात की। इस पर अधिकारी ने शाम तक गांव में बिजली आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पाई तो वह बृहस्पतिवार को बिजलीघर पर ताला जडऩे के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सरपंच नरेंद्र महला ने बताया कि ग्राम पंचायत ने 22 एकड़ जमीन बिजलीघर स्थापित करने के लिए दी थी। लोगों को उम्मीद थी कि बिजलीघर चालू होने से गांव में बिजली व्यवस्था में सुधार होगा। बिजली निगम की लापरवाही के कारण गांव में बिजली की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम की ओर से पुरानी वीसीबी मशीन लगाई जा रही है। यह मशीनें बार-बार खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद गांव में कम वोल्टेज आई, लेकिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल सकी। इस दौरान राजबीर, संदीप, कुलदीप, देवरत्न समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

''बिजलीघर के अंदर वीसीबी में आग लग गई थी जिसके चलते मोहाना में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। इसके बाद अगले दिन दूसरे फीडर से लाइन जोड़कर गांव मोहाना में बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। दूसरी वीसीबी लगा दी गई है, जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।'' -राजेश जाखड़, उपमंडल अभियंता, बिजली निगम

Advertisement

Advertisement
Advertisement