बिहार में सौ वर्ष से अधिक आयु के 41,000 मतदाता
06:57 AM Jan 24, 2025 IST
पटना, 23 जनवरी (एजेंसी)
बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7,80,22,933 हैं, जिनमें से 41,000 पंजीकृत मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इनमें भी 120 वर्ष से अधिक आयु के 143 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में ये जानकारी दी गई। कुल मतदाताओं में 30 वर्ष से कम आयु वाले 21 प्रतिशत हैं, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 2.06 प्रतिशत हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों अनुसार राज्य में 80 से 120 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 16,07,527 मतदाता हैं।
Advertisement
Advertisement