मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिर टली सूरजकुंड रोड पर अवैध फार्म हाउस तोड़ने की कार्रवाई

12:28 PM Aug 24, 2021 IST

फरीदाबाद, 23 अगस्त (हप्र)

Advertisement

अरावली वन क्षेत्र में बने फार्म हाउसों और शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। अब मामले में 6 सितंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट की ओर से कोई फैसला न आने से फार्म हाउस और शिक्षण संस्थान मालिकों ने राहत की सांस ली है। खोरी गांव में तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर खोरी संघर्ष समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसमें समिति की ओर से कहा गया था कि जब वन क्षेत्र में बसे खोरी गांव के 10 हजार मकानों को तोड़ा जा सकता है तो यहां पर बने बड़े-बड़े संस्थान और होटल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार और नगर निगम को अरावली वन क्षेत्र में सभी प्रकार के अवैध निर्माण हटाने के अादेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। इसमें बताया कि अरावली में बने कई फार्म हाउस और शिक्षण संस्थानों ने सीएलयू करवा रखा है। इसके बाद से कोर्ट में लगातार सुनवाई के लिए आगे की तारीख मिल रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कार्रवाईतोड़नेफार्मसूरजकुंड