फिर आंदोलन की राह पर गेस्ट टीचर
करनाल, 14 अगस्त (हप्र)
गेस्ट टीचर एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ रहे हैं। समस्त गेस्ट टीचर संघर्ष समिति ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय बैठक करके सरकार की वादाखिलाफी के प्रति रोष जाहिर किया है। बैठक में प्रदेश प्रधान मैना यादव ने कहा कि मनोहर सरकार से पहले भाजपा ने चुनावी घोषणा-पत्र में वादा किया था कि गेस्ट टीचर को नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार वर्ष-2014 में यह वादा भूल गई। सरकार ने अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 16 से 18 अगस्त तक महिला गेस्ट टीचर अपने खून से लिखे मांग-पत्र सत्तापक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों को सौंपेेगी। इसके बाद पांच सितंबर को यमुनानगर में शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रदेश प्रधान मैना यादव ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाये। गेस्ट टीचर को नियमित अध्यापक के साथ तबादला नीति में शामिल करना तथा गेस्ट टीचर को एक्सग्रेशिया में शामिल करना है। इस अवसर पर राज कुमार, पारस शर्मा, प्रदीप बतान, हरदीप गिल, राजीव चंदाखेड़ी, प्रवीण सिवाच उपस्थित थे।