For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजामपुर में चोरियों पर लगेगा अंकुश, गश्त के लिए राइडर नियुक्त

11:19 AM Oct 14, 2024 IST
निजामपुर में चोरियों पर लगेगा अंकुश  गश्त के  लिए राइडर नियुक्त
Advertisement

नारनौल, 13 अक्तूबर (हप्र)
निजामपुर में शुक्रवार रात को पांच दुकानों व एक मकान के ताले टूटने की घटना से सबक लेते हुये पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है। क्षेत्र में आगे कोई अप्रिय घटना, वारदात पर लगाम लगाने या फिर दुकानदारों के सामान की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने राईडर नियुक्त किए हैं। ये राइडर कस्बे में नियमित गश्त करेंगे। इस संबंध में दुकानदार सरजीत, जुगलाल, संजय, राहुल मौर्या, बलबीर, हवासिंह, संपत सिंह, प्रवीण, महावीर प्रसाद, किशन शर्मा, गोपाल शर्मा और मोहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने कस्बे में गश्त के लिए जो राइडर नियुक्त किए हैं, वह सराहनीय कदम है। थाना प्रभारी गोविंद ने कस्बे के दुकानदारों को सलाह देते हुए कहा कि सभी दुकानदार मिलकर सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस दुकानों की सुरक्षा के लिए अग्रसर है, वही दूसरी तरफ चौकीदार की नियुक्ति सुरक्षा की दीवार बनकर रहेगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को निजामपुर में पांच दुकानों व एक मकान के चोरों ने ताले तोड़े और दो दुकानों में रखे हजारों की संख्या में नगद राशि व कुछ सामान पर हाथ साफ कर दिया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement