For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Theft of eggs: पेंसिल्वेनिया में किसने चोरी किए एक लाख अंडे, पुलिस के लिए बनी अबूझ कहानी

11:03 AM Feb 06, 2025 IST
theft of eggs  पेंसिल्वेनिया में किसने चोरी किए एक लाख अंडे  पुलिस के लिए बनी अबूझ कहानी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

एंट्रिम टाउनशिप (एजेंसी), 6 जनवरी

Advertisement

Theft of eggs: पेंसिल्वेनिया में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेलर से 1 लाख अंडे चोरी कर लिए गए। पुलिस के अनुसार, यह चोरी अंडों की बढ़ती कीमतों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस की प्रवक्ता ट्रूपर फर्स्ट क्लास मेगन फ्रेजर ने बुधवार को बताया कि अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "हम स्थानीय समुदाय से सूचना मिलने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हमें इस मामले को सुलझाने में मदद मिल सके।" पुलिस गवाहों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Advertisement

बर्ड फ्लू और महंगे अंडों के बीच चोरी का कनेक्शन?

फ्रेजर, जो पिछले 12 वर्षों से पुलिस सेवा में हैं, ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अंडों की चोरी का यह उनका पहला मामला है। हाल ही में बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों को मारना पड़ा, जिससे अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ गई हैं। दिसंबर में अंडों की औसत कीमत प्रति दर्जन 4.15 डॉलर तक पहुंच गई थी, जबकि कृषि विभाग ने इस साल कीमतों में 20% और बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के मुताबिक, चोरी शनिवार रात 8:40 बजे एंट्रिम टाउनशिप में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स के वितरण ट्रेलर से हुई। इन अंडों की कीमत $40,000 (लगभग 33 लाख रुपये) आंकी गई है, जिससे यह चोरी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।

कंपनी ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स एलएलसी ने बयान जारी कर कहा, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Advertisement
Tags :
Advertisement