For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Theft In Haryana : पाजेब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से साढ़े 41 लाख चोरी, ज्वैलर्स ने 3 दिन बाद दर्ज करवाया मामला

11:08 PM Dec 13, 2024 IST
theft in haryana   पाजेब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से साढ़े 41 लाख चोरी  ज्वैलर्स ने 3 दिन बाद दर्ज करवाया मामला
Advertisement

फतेहाबाद, 13 दिसंबर(हप्र)।

Advertisement

Theft In Haryana : धर्मशाला रोड पर एक पाजेब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से 41 लाख से ज्यादा की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक द्वारा संदेह जताने पर तीन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

घटना 8 दिसंबर की रात की बताई जाती है, लेकिन मामले में अब शिकायत दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में रोशन सोनी ने बताया कि धर्मशाला रोड पर पुराने ब्रह्मकुमारी आश्रम की बिल्डिंग में उनकी चांदी की पाजेब की फैक्ट्री है। उन्होंने 41 लाख 58 हजार रुपये की पेमेंट गाड़ी में रखकर फैक्ट्री के अंदर खड़ी कर दी और 9 तारीख को सुबह जब आए तो गाड़ी से पैसे गायब थे।

Advertisement

सीसीटीवी चेक किया तो उसमें पता चला कि बाइक पर 8 दिसंबर की रात पौने एक बजे दो लोग आते हैं। वे फैक्ट्री के लोहे के गेट को खोलते हैं और गाड़ी से पैसे निकालकर चले जाते हैं। 2-तीन दिन तक वे अपने स्तर पर पैसे की पड़ताल करते हैं। उन्हें अपने स्टाफ से जुड़े दो-तीन लोगों पर संदेह है।

रोशन लाल ने उनके पास ही काम करने वाले तीन कारीगरों अनूप, सुशील व मोनू पर संदेह जताया, जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि जमीन की खरीद के चलते यह पेमेंट ब्याने के तौर पर दी जानी थी और गाड़ी में इसलिए पेमेंट रखी गई थी ताकि किसी को संदेह न हो कि इतनी बड़ी रकम गाड़ी में रखी हो सकती है।

जिस प्रकार चोरी को अंजाम दिया गया, उससे फैक्ट्री संचालकों को संदेह है कि कोई जानकार इस घटना में शामिल है, इसीलिए तीन लोगों पर संदेह प्रकट किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement