मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडी माता मंदिर में चोरी, स्पीकर ने लिया जायजा

07:37 AM Jan 12, 2024 IST
चंडी माता मंदिर में चोरी की वारदात के बाद मौके पर जायजा लेते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। - हप्र

पंचकूला, 11 जनवरी (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडी माता मंदिर पहुंचकर माथा टेका व पूजा-अर्चना कर चंडी माता का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत गुप्ता कल देर रात लगभग 1 बजे मंदिर में हुई चोरी के बारे में विस्तार से पुलिस व श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज से जानकारी ली। इसके बाद श्री गुप्ता ने मंदिर का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज देखी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व मंदिर में प्रतिदिन पैट्रोलिंग बढ़ाने व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज ने बताया कि चोर मंदिर स्थित चार गल्लों से लगभग 5 लाख रुपए कैश, माता का सोने का छत्र, मंगलसूत्र, हार, माता की सोने की अांख, माता की प्रतिमा में स्थाई रूप से पहनाए हुए लगभग 16 तोले स्वर्ण आभूषण, चांदी की जोत, लोटा, गिलास, मुकुट, ढक्कन, लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। इस अवसर पर नगराधीश राजेश पुनिया, नगर निगम के एमसी नरेंद्र लुबाना, माता मनसा देवी मंदिर की सचिव शारदा प्रजापति, एसीपी आर्यन चौधरी व चंडी मंदिर एसएसओ ललित शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

तीन चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

बुधवार देर रात श्री चंडी माता मंदिर में तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर माता की गहनों समेत छोटी-छोटी मूर्तियां भी चोरी कर ले गए। सुबह जब पंडित मंदिर में पहुंचे तो उन्हें चोरी की पता लगा। उन्होंने तुरंत श्राइन बोर्ड के अधिकारी व पुलिस को मामले की जानकारी दी। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चंडीमंदिर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तीन चोर रात करीब 12 बजे मंदिर में पहुंचे थे। चोर दान-पात्र चोरी कर बाहर ले गए और कैश निकाल लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर गृभ गृह में घुसे और माता की मूर्ति के पास रखी छोटी-छोटी मूर्तियां भी चोरी कर ले गए।

Advertisement
Advertisement