For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘रंगमंच उत्सव’ संपन्न, ‘चैनपुर की दास्तान’ का हुआ मंचन

07:08 AM Mar 31, 2024 IST
पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘रंगमंच उत्सव’ संपन्न  ‘चैनपुर की दास्तान’ का हुआ मंचन
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में शनिवार को ‘चैनपुर की दास्तान’नाटक का मंचन करते कलाकार।-निस
Advertisement

संगरुर, 30 मार्च (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में थिएटर एवं फिल्म प्रोडक्शन विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय ‘रंगमंच उत्सव’ का समापन हो गया है। महोत्सव के अंतिम दिन ‘चैनपुर की दास्तान’ नाटक की सफल प्रस्तुति हुई। ‘मेकेट एकेडमी’ की इस प्रस्तुति का निर्देशन थिएटर एवं फिल्म प्रोडक्शन विभाग के शोधकर्ता महेश कुमार ने किया। यह नाटक मूल रूप से रूसी लेखक निकोलाई गोगोल की कृति ‘एन इंस्पेक्टर जनरल’ पर आधारित था, जिसे रंजीत कपूर ने हिंदी में रूपांतरित किया है।
यह नाटक समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी, बेईमानी और भ्रष्टाचार पर तीखा व्यंग्य था। मीना, केवल सिंह, मनिंदर कंग, मोहम्मद रफीक आलम, रघवीर सिंह, मनप्रीत कौर, परमवीर सिंह, लवप्रीत सिंह, एस. उसानाथन (श्रीलंका), कुंवरजीत सिंह, अभिनय, ख़ुशी कौर, परविंदर सिंह, शुभदीप सिंह ने अभिनय कौशल दिखाया। पुनीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, तनिष बंसल, रामलप्रीत कौर, कीर्ति बंसल ने बैक स्टेज में अपना सहयोग दिया। नाटक का संगीत कंवरदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, जसकरण सिंह और जसन सिंह ने तैयार किया है। लाइटिंग डिजाइन हरमीत सिंह भुल्लर का था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×