मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विचारशील व्यक्तित्व के निर्माण में रंगमंच सहायक : मनीष ग्रोवर

08:01 AM May 24, 2025 IST

रोहतक, 23 मई (हप्र)
दादा लख्मीचंद डीएलसी स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के फिल्म और टेलीविज़न संकाय के अभिनय विभाग द्वारा प्रसिद्ध नाटककार सैमुअल बेकेट के नाटक वेटिंग फॉर गोडो का दूसरा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही डीएलसी सुपवा के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों व शिक्षकों को प्रोत्साहन प्रदान किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विश्वविद्यालय की रंगमंच के माध्यम से सांस्कृतिक और बौद्धिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि रंगमंच विचारशील व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक हो सकता है। डीएलसी सुपवा के छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा और परिपक्वता दिखाई, वह अत्यंत प्रेरक है। कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक ने छात्रों को सीखने और रचनात्मकता के नए क्षितिजों को खोजने की प्रेरणा देते हुए कहा कि वे अपने साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम भी अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर फिल्म और टीवी संकाय के प्रमुख महेश टीपी समेत सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
इस प्रस्तुति का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. सविता रानी ने किया, जिसमें डीएलसी सुपवा के छठे सेमेस्टर के चार अभिनय छात्रों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement