For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Theater Stampede Case : 'पुष्पा' की हर रविवार होगी पुलिस स्टेशन में पेशी, कोर्ट ने रद्द यह किया प्रस्ताव

04:02 PM Jan 05, 2025 IST
theater stampede case    पुष्पा  की हर रविवार होगी पुलिस स्टेशन में पेशी  कोर्ट ने रद्द यह किया प्रस्ताव
Advertisement

हैदराबाद, पांच जनवरी (भाषा)

Advertisement

Theater Stampede Case : 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन रविवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। पुलिस ने बताया कि अभिनेता चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) के समक्ष पेश हुए, अदालती औपचारिकताएं पूरी कीं और चले गए।

मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में नामजद अर्जुन को तीन जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दी थी। अदालत के निर्देशों के अनुसार अभिनेता को दो महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना है। इसके अलावा अदालत ने अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता न बदलने का निर्देश दिया और बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी।

Advertisement

ये शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।

इस बीच रामगोपालपेट पुलिस थाने के प्रभारी ने अल्लू अर्जुन को एक नोटिस भेजा। इसमें उनसे कहा गया कि वह रविवार को अस्पताल जाने की अपनी योजना पर पुनर्विचार करें क्योंकि इस मामले में लोगों की बहुत अधिक रुचि है तथा वह यह भी सुनिश्चित करें कि उनके अस्पताल जाने से अस्पताल के संचालन तथा अन्य मरीजों को कोई परेशानी न हो।

पुलिस ने कहा यदि वह फिर भी अस्पताल जाना चाहते हैं, तो अभिनेता के प्रबंधन को अस्पताल अधिकारियों और पुलिस के साथ समन्वय करने को कहा गया है, ताकि उनके प्रवेश और निकास की इस तरह से योजना बनाई जाए कि अस्पताल के मरीजों और जनता को कोई असुविधा न हो।

पुलिस ने उन्हें अपने दौरे की गोपनीयता बनाए रखने की भी सलाह दी, ताकि परिसर में जनता/मीडिया का जमावड़ा न लगे क्योंकि इससे अस्पताल का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने अपनी कानूनी टीम की सलाह का हवाला देते हुए अस्पताल जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement