मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घात लगाकर बैठे युवकों ने बाइक चालक को पीटा, केस दर्ज

07:35 AM Jan 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage

रेवाड़ी, 29 जनवरी (हप्र)
जिला पदैयावास-कोनसीवास सड़क मार्ग पर घात लगाकर बैठे युवकों ने बाइक पर सवार एक युवक को रोका और हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित ने दो हमलवारों की पहचान कर ली है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव शहबाजपुर खालसा के धर्मेन्द्र ने कहा कि वह एक प्राइवेट स्कूल में बतौर चालक नियुक्त है। 27 जनवरी की सुबह वह बाइक से जब स्कूल जा रहा था तो पदैयावास-कोनसीवास रोड पर घात लगाकर बैठे युवकों ने उसे रुकवा लिया और लूट की गरज से उस पर हमला कर दिया। दो युवकों को वह जानता है। इसी दौरान कुछ महिलाएं वहां पहुंच गई, जिससे आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement