बेअदबी करने वाला युवक काबू, पुलिस को सौंपा
रतिया, 2 दिसंबर (निस)
रविवार को रतिया के गांव स्कूल लांबा ढाणी के गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में सोमवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब गांव के लोगों ने गांव की नजदीक रंगोई पर बेअदबी करने वाले आरोपी युवक को काबू कर महापंचायत में शामिल सिख समाज के प्रतिनिधियों को सौंप दिया। सोमवार को गांव के लोगों ने अपने स्तर पर ही बेअदबी करने वाले युवक को नजदीक के गांव घासवां की रंगोई पर ही बाइक सहित काबू कर लिया। सूचना एसडीएम जगदीश चंद्र एवं डीएसपी संजय बिश्नोई को मिलने पर वे तुरंत भारी पुलिस बल के साथ गांव के गुरुद्वारा में पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने सिख समाज को विशेष कमेटी बनाने का आह्वान करते हुए आश्वासन दिया कि कमेटी को विश्वास में लेकर ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान 15 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, और इस कमेटी पर ही आरोपी पर की जाने वाली कार्रवाई का अधिकार छोड़ा गया। उक्त युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के पश्चात आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।