युवकों को अजरबैजान, उज्बेकिस्तान भेजा, फिर मलेशिया में बनाया बंधक
जगाधरी, 29 नवंबर (हप्र)
दो लड़कों को अमेरिका भेजने के नाम पर उनके परिजनों से 65 लाख रुपये की ठगी करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि पैसे लेने के बाद दोनों युवकों को अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और मलेशिया भेज दिया। मलेशिया में दोनों को बंधक बना लिया। परिजनों ने दोनों को किसी तरह छुड़वाया और घर पहुंचाया। पैसे वापस मांगने पर तीनों आरोपी धमकी देते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में गांव मंधार निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा निकेतन व एक अन्य जानकार का बेटा संदीप कुमार अमेरिका जाना चाहते थे। इस संबंध में करनाल के गांव जैणी निवासी नीरज कुमार, संदीप कुमार व रमेश से मिले।
उन्होंने दोनों को अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 90 लाख रुपये मांगे। उनकी बातों में आकर वे तैयार हो गए। दोनों युवकों के पासपोर्ट इन आरोपियों को दे दिए। पीड़ित जसबीर ने बताया कि तीनों ने अलग-अलग कर उनसे 65 लाख रुपये ले लिए। दोनों युवकों को जयपुर से फ्लाइट में बिठाकर अजरबैजान भेज दिया। वे वहां पर दो माह रहे। फिर वापस दिल्ली बुलाया और उज्बेकिस्तान भेजा।
इस दौरान उनके खर्च के लिए भी रुपये भी भिजवाए। जसबीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद उन्हें मलेशिया भेजा गया। उसका आरोप है कि दोनों युवकों को वहां पर बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह से दोनों को वहां से वापस बुलाया।
उसका आरोप है कि जब तीनों आरोपियों से बात की और रुपये वापस मांगे तो वे धमकी देने लगे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।