टायर पर गोली मारकर युवक को किया काबू, देसी पिस्तौल बरामद
यमुनानगर,12 जनवरी (हप्र)
सीलिंग प्लान के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। कार के टायर पर गोली मारकर पुलिस ने उसकी गाड़ी रुकवाई और तलाशी के दौरान आरोपी की कार से अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान जयधरी निवासी अभिमन्यु के रूप में हुई। उसका एक साथी सुढ़ल निवासी गौरव फरार है।
उन्होंने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत प्यारा चौक पर पुलिसकर्मी नाकाबंदी पर तैनात थे। तभी एक चालक स्वीफ्ट कार लेकर मधु चौक की ओर से आया। जब उसे नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए रोका और खिड़की खोलने के लिए कहा तो उसने एक दम से गति अधिक कर ली। आगे खड़े पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने का प्रयास किया। किसी तरह से कर्मचारी बचे। वह कार लेकर फरार हो गया। उसका पीछा करते हुए संतपुरा गुरुद्वारे के पास पहुंचे। जहां ट्रैफिक की वजह से कार रुकी हुई थी। वहां पर भी पुलिस ने चालक काे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और कार लेकर भागने लगा। एएसआइ जसबीर सिंह ने संदेह होने पर तुरंत पिस्टल निकालकर कार के टायर में गोली मार दी। जिससे कार रुक गई। एक आरोपी अभिमन्यु को काबू किया गया। जबकि उसका साथी गौरव फरार हो गया। कार में से अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभिमन्यु व गौरव पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।