यूथ फेस्ट में युवाओं ने दूसरे दिन भी दिखाया जलवा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पंजाब यूनिवर्सिटी में जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल-2024 के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभा का जलवा दिखाया। कार्यक्रम में देश की सांस्कृतिक विरासत का जश्न संगीत, नृत्य, रंगमंच और ललित कलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। शबद श्रेणी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फार गर्ल्स सेक्टर 42, पंजाब विश्वविद्यालय और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर 26 ने जीता। भजन श्रेणी में पहला, दूसरा स्थान क्रमश: पीजी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11, डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 को मिला जबकि तीसरे स्थान पर पीजीजीसी-सेक्टर 11 और जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज, सेक्टर 32 रहे। लोक वाद्ययंत्र श्रेणी में पहला स्थान पीजीजीसीजी-11, दूसरा पीजीजीसी सेक्टर 46 और तीसरा स्थान श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, सेक्टर 26 को मिला, जबकि लोक ऑर्केस्ट्रा में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, सेक्टर 26, चंडीगढ़ प्रथम, पीजीजीसीजी सेक्टर 11 दूसरे और गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 26 तीसरे पर रहे। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने जिम्नेजियम हॉल में अपनी उपस्थिति से लोक-नृत्य प्रतियोगिताओं की शोभा बढ़ाई। झूमर प्रस्तुतियों को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा। यह महोत्सव कई और रोमांचक कार्यक्रमों के साथ कल भी जारी रहेगा।