मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बढ़ते नशे के कारण प्रदेश का युवा हो रहा बर्बाद : विशाल गुर्जर

07:59 AM Dec 29, 2024 IST

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर खदरी ने सरकार पर नशे पर अंकुश लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक बयान कहा कि नशे के कारण युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। विशाल ने कहा कि नशा आज के समय में विशेषकर युवाओं के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। विशाल ने कहा कि मेडिकल ड्रग्स और अन्य सिंथेटिक पदार्थों की लत का युवा शिकार हो रहे हैं। बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में बढ़ते नशे के धंधे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। नशा समाज को खोखला बना रहा है। उन्होंने सरकार से इस पर लगाम कसने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement