मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाले युवक-युवती काबू

12:36 PM Jun 09, 2023 IST

गुरुग्राम, 8 जून (हप्र)

Advertisement

डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती करके हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के मामलों में एक युवती व उसके साथी को पुलिस द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस थाना डीएलएफ. फेस-3 में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि बम्बल एप पर चेटिंग करते हुए बिनीता कुमारी नामक एक युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। गत 28 मई को उस युवती ने उसे सेक्टर-23 गुरुग्राम में एक होटल में ले जाकर उसे बियर पीने के लिए उत्साहित किया लेकिन वह होटल से बाहर आ गया। बाद में उस युवती ने फोन करके कहा कि उसके द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार व छेड़छाड़ की गई थी। युवती ने उसके खिलाफ थाना डीएलएफ फेज-3 में शिकायत देने की धमकी देकर डराया। उसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे 5 लाख रुपए देने की मांग की। बाद में 2 लाख रुपयों में मामला तय हुआ। अब गत 7 जून को पीडि़त ने उस युवती के साथी को 50 हजार रुपए दे दिए। बाकी के रुपए शाम के समय देने का आश्वासन दिया। उसके बाद पीडि़त ने पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 में शिकायत दे दी।

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक, एसीपी ईस्ट डा. कविता व एसीपी पटौदी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने बीनीता नामक युवती के साथी को बाकी रुपये लेते साईं मंदिर के पास मोलसरी मार्केट से रंगे हाथों काबू किया। आरोपी युवक की पहचान महेश फोगाट निवासी गांव भालोट जिला रोहतक के रूप में हुई है। उससे 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई।

Advertisement

Advertisement