युवक ने महिला को कुएं में दिया धक्का, मौत
यमुनानगर, 3 जुलाई (हप्र)
यमुनानगर के साढौरा इलाके में एक महिला की एक युवक ने कुएं में धक्का देकर हत्या कर दी।
पुलिस ने अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार साढौरा थाना क्षेत्र के गांव कनीपला में एक पुराना कुआं है, जिसमें आजकल पानी भरा हुआ है। इस कुएं के पास आज सुबह बाइक पर एक महिला व युवक पहुंचे। दोनों में किसी बात को लेकर बातचीत शुरू हुई और देखते-देखते बातचीत गाली गलौज तक आ पहुंची। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक युवक महिला को खींचकर कुएं के पास ले गया और उसे कुएं में धक्का देकर गिरा दिया। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते युवक वहां से फरार हो गया। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। यह पता चला है कि जिस युवक ने महिला को धक्का दिया उसकी बाइक का नंबर नोट करके पुलिस को दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।