युवक ने ऑनलाइन मंगाई सल्फास खाकर दी जान
इंदौर, 21 अगस्त (एजेंसी)
इंदौर में 18 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर ऑनलाइन माध्यम से मंगाई गयी सल्फास की गोली खाकर जान दे दी। पुलिस उसके पिता की शिकायत पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। छत्रीपुरा थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय फल विक्रेता रंजीत वर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े बेटे आदित्य वर्मा (18) ने पिछले महीने अमेजन को ऑनलाइन ऑर्डर देकर सल्फास मंगाया और 29 जुलाई को इसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और 30 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि फल विक्रेता ने आरोप लगाया है कि अमेजन ने ग्राहक के प्रामाणिक दस्तावेजों की जांच किए बगैर सल्फास के रूप में जहर की गैरकानूनी आपूर्ति की। छत्रीपुरा थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने कहा, हमने शिकायत पर संज्ञान लिया है और हम वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए अमेजन को नोटिस भेजेंगे।