युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पांच महीने पहले हुई थी शादी
07:09 AM Aug 02, 2024 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 1 अगस्त (हप्र)
गांव समसपुर निवासी 29 वर्षीय सावन नामक युवक ने संदिग्ध हालत में अपने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सावन की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। सावन ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक के परिजनों के अनुसार दो माह पहले मां की मौत हो जाने से सावन दुखी था। सदर थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। समसपुर निवासी रिटायर्ड फोरमैन ओमप्रकाश ने बताया कि उसका भतीजा सावन दादरी में एक बर्तन स्टोर पर नौकरी करता था। सावन की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहा है।
Advertisement
Advertisement