For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘युवा पीढ़ी को भारतीय संविधान से लेनी चाहिए प्रेरणा’

07:33 AM Nov 27, 2024 IST
‘युवा पीढ़ी को भारतीय संविधान से लेनी चाहिए प्रेरणा’
रोहतक में मंगलवार को मदवि में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करते राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व रामचन्द्र जांगड़ा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 26 नवंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में मंगलवार को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया गया, जिसमें भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने प्रेरक भाषण ‌दिए।
एमडीयू और रोहतक जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। किरण चौधरी ने अपने प्रेरक भाषण में भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं, विशेषकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों और मौलिक कर्तव्यों के प्रावधान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भारतीय संविधान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा ने संविधान सभा की स्थापना और भारतीय संविधान के निर्माण के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान के सामाजिक-आर्थिक आयामों की व्याख्या की।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारतीय संविधान महज एक सामाजिक-कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के नीति निर्माताओं और निर्णयकर्ताओं के मार्ग को रोशन करने वाला एक प्रकाश स्तंभ है। सभी वक्ताओं ने संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बीआर अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
डीन, शैक्षणिक मामले प्रो. एएस मान ने स्वागत भाषण दिया। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक जनसंपर्क सुनीत मुखर्जी ने किया। समारोह में पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। एमडीयू के डीन, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा और निदेशक, युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी संविधान दिवस समारोह के मुख्य आयोजक रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement