मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हवन यज्ञ के साथ हुआ योग शिविर का समापन

08:55 AM Jul 02, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव मस्तापुर में आयोजित शिविर में योग करते ग्रामीण। -हप्र

रेवाड़ी, 1 जुलाई (हप्र)
जिले के गांव मस्तापुर स्थित पीपली वाला मंदिर में योग शिविर का हवन यज्ञ के साथ समापन किया गया। पतंजलि योग समिति जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि योग शिविर के समापन समारोह में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष डा. युद्धवीर आर्य तथा प्राचार्य नीलम योगाचार्य मुख्य रूप के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मंत्रोच्चारण कर अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया तथा विभिन्न योग क्रियाओं, आसनों तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास सत्र आयोजित कर योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर के समापन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह व उनकी पत्नी बीरमती ने यज्ञमान तथा पतंजलि योग समिति जिला महिला प्रभारी सरोज आर्य तथा जयप्रकाश आर्य ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया। समिति जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने यज्ञ, योग और आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें योग प्राणायाम के नियमित अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए योग कक्षा को नियमित रूप से जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, राजेंद्र सिंह मैनेजर, धनराज आर्य, ओमप्रकाश आर्य, महिपाल साहब, सूबेदार ओमप्रकाश, देशराज, राकेश, शर्मिला, निर्मला, मूर्ति, किरण, पवित्रा, मुन्नी, बिमला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement