मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जियोथर्मल तकनीक से बनेगा दुनिया का पहला सीए स्टोर

07:28 AM Aug 14, 2024 IST
किन्नौर के टापरी में जियोथर्मल तकनीक से बनने जा रहे विश्व के पहले सीए स्टोर की आधारशिला रखते मंत्री जगत सिंह नेगी। आईसलैंड के एम्बेसडर बेनेडिक्ट हॉस्कुलडसन, कॉमर्शियल काउंसलर राहुल चोंगथम, जियोट्रॉपी के चेयरमैन टॉमस ओटो हानसन, कलेरा ग्रुप के सीईओ गुडमुनडूर थोर थोरमोडसन भी दिखायी पड़ रहे हैं। -हप्र

रामपुर बुशहर, 13 अगस्त (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के टापरी में विश्व के पहले जियोथर्मल तकनीक से बनने जा रहे सीए स्टोर की आधारशिला रखी। इस दौरान आईसलैंड देश के एम्बेसडर बेनेडिक्ट हॉस्कुलडसन, कॉमर्शियल काउंसलर राहुल चोंगथम, जियोट्रॉपी के चेयरमैन टॉमस ओटो हानसन, कलेरा ग्रुप के सीईओ गुडमुनडूर थोर थोरमोडसन तथा जियोथर्मल वैज्ञानिक उपस्थित थे। राजस्व मंत्री ने वन विश्राम गृह छोल्टू के परांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तकनीक से निर्मित होने वाले सीए स्टोर से जिला के बागवानों को सस्ती दरों में भंडारण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आईसलैंड व हिमाचल सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया जिसके उपरान्त इस सीए स्टोर की आधारशिला रखी गई और विश्व का पहला जियोथर्मल तकनीक पर आधारित कोल्ड स्टोर जिला में निर्मित किया जाएगा।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्रों के बागवानों की आर्थिकी में बढ़ावा लाने मद्देनजर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसमें सेब को प्रति रुपये किलो की दर से खरीदना व यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के निर्णय शामिल हैं। राजस्व मंत्री ने आईसलैंड देश के राजदूत के स्वागत में उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति से रंगा-रंगा सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अवगत करवाया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने टापरी स्थित वन विश्राम गृह छोल्टू में बने लकड़ी के डिपो का लोकापर्ण किया तथा कहा कि इस डिपो के बन जाने से अब क्षेत्र के लोगों के बालन की समस्या समाप्त होगी तथा लोगों को घर-द्वार पर लकड़ी उपलब्ध होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement