For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जो काम कांग्रेस शासन में 20 साल में नहीं हुए भाजपा ने 5 साल में किये पूरे : जरावता

07:40 AM Jul 26, 2024 IST
जो काम कांग्रेस शासन में 20 साल में नहीं हुए भाजपा ने 5 साल में किये पूरे   जरावता
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 जुलाई (हप्र)
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता ने बृहस्पतिवार को खंड फर्रुखनगर के गांव ताजनगर, जोनियावास, फाजिलपुर बादली, डाबोडा, तिरपड़ी, खंडेवला और जाटौली (पृथ्वीराज चौहान कम्युनिटी सेंटर खंडेवला मोड़) में जनसंपर्क किया। जरावता ने उपस्थित लोगों को आगामी 4 अगस्त को पटौदी में होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा का निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने ग्राम विकास पर फोकस करते हुए विभिन्न निर्णय लिए हैं। पंचायतों को सशक्त किया गया है, ताकि वे अपने स्तर पर विकास कार्य करवा सकें। इसके लिए सरकार ने हर साल का निश्चित बजट पंचायतों को देने का काम किया है। जरावता ने बताया कि जो काम भाजपा सरकार ने पांच साल में किए हैं उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे।
कार्यक्रम में शिवताज सरपंच ताजनगर, रवि कुमार सरपंच जोनियावास, दिनेश कुमार सरपंच फाजिलपुर बादली, सुरेंद्र सरपंच डाबोदा, पवन शर्मा सरपंच बसुंडा, अजित सरपंच तिरपड़ी, कुलदीप सरपंच खंडेवला, दयाराम डाबोदा, केशव नाहरपुर, नरेश कुमार बीडीपीओ भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement